नजरिया न्यूज सिकटी रंजन। कुआडी़ ओपी क्षेत्र के मधुबनी गांव एसएसबी कैंप के समीप बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उस पर सवार दो युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक बुरी तरह घायल है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना का शिकार हुए युवक अपने दोस्तों के साथ एक बगल के ही गांव में गए थे और रास्ते में ही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। इसी दौरान संतुलन खोने से एक मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार बन गई, और बिजली खंभे से टकरा गई। जिसमें करण शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा एवं मुकेश शर्मा पिता राजु शर्मा की मौत हो गई है जबकि अरुण शर्मा पिता कृष्ण मोहन शर्मा सुंदरी वार्ड नंबर 10 निवासी गंभीर रूप से घायल है।
दुर्घटनाग्रस्त बाइक पर तीन युवक थे सवार
स्थानीय लोगों ने बताया कि लेलोखर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार सुंदरी जा रहा था इसी दौरान मधुबनी एसएसबी कैंप के समीप मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल असंतुलित हो गया जिस पर 3 लोग सवार थे।
दुर्घटना इतनी भीषण हुई कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को आनन-फानन में कुआडी़ ओपी पुलिस को सूचना दी और उन्हें कुर्साकांटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों ने 2 युवक को मृत घोषित कर दिया वही एक जो गंभीर रूप से घायल था उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।