नजरिया न्यूज़ संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया।
पूर्णिया-टीकापट्टी मुख्य पथ पर धमदाहा थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप किसी काम से ट्रैक्टर उतरकर खड़े चालक के सर पर गाड़ी चल जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। मृतक ट्रैक्टर चालक का नाम रंजीत मंडल है वह धमदाहा दक्षिण टोल के कपिल बिहारी का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह 8:30 बजे के करीब हरिणकोल गांव से विपिन दास के ट्रैक्टर पर मिट्टी लाद ईट भट्ठा ले जा रहा था। जब लोहिया चौक के करीब एसएच 65 पर चढ़ने से पहले स्टार्ट गाड़ी को खड़ी कर किसी काम से नीचे उतरा था। जब तक वह रजनीगंधा लेकर गाड़ी के समीप पहुंचता की गाड़ी अचानक से लुढ़कने लगी जिसे रोकने के लिए ड्राइवर आनन-फानन में दौड़ के गया और गाड़ी पर चढ़ने के दौरान उसका पैर फिसल गई इस दरमियां उसके सर पर गाड़ी का चक्का चढ़ गया जिस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई है। हालांकि बाद में लोहिया चौक पर जमा ग्रामीणों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी तो स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना उसके परिजनों एवं धमदाहा थाना पुलिस को दे दिया। थाना पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वही गाड़ी को जब्त कर लिया है। छत्तीसगढ़ी गायक रंजीत अपने परिवार का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था जिस पर 3 बच्चे सहित परिवार के भरण-पोषण की जवाबदेही थी। उसकी मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मचा है।