पटना- उप मुख्यमंत्री 12 मई को करेंगे टीबी मुक्त पंचायत पहल का शुभारंभ।

– फलोरेन्स नाइटिंगल दिवस के अवसर पर चयनित नर्सों को किया जाएगा सम्मानित।
– एनटीईपी के स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण मॉड्यूल (द्वितीय संस्करण) का भी होगा विमोचन।

पटना, 11 मई | सरकार वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है। टीबी से निजात पाने के लिए पंचायती राज संस्थानों की सहभागिता एवं क्षमतावर्द्धन आवश्यक है। इस क्रम में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत सूबे में टीबी मुक्त पंचायत अभियान को गति देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए 12 मई को ऊर्जा ऑडिटोरियम, न्यू पुनाईचक, पटना में राज्य के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव टीबी मुक्त पंचायत पहल का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा के लिए पांच जिलों- समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सिवान, सारण एवं पूर्णियां को द वर्ल्ड टीवी सम्मिट (वाराणसी) में प्राप्त पदक तथा टीबी इंसिडेन्स रेट में परिलक्षित कर्मी हेतु निर्गत प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे।
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सभी जिलों को पत्र निर्गत किया है। जिसमें उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण मॉड्यूल (द्वितीय संस्करण) का विमोचन, फलोरेन्स नाइटिंगल दिवस के अवसर पर चयनित नर्सों, राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत 5 संकेतकों पर उच्चतम उपलब्धि हासिल करने वाले प्रथम तीन जिलों, गैर संचारी रोग नियंत्रण तथा बिहार नेत्र ज्योति अभियान में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने पाले संस्थानों के प्रमुख चिकित्सकों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही, कार्यपालक निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, सीडीओ, डीपीएम तथा तीन-तीन कुशल सीएचओ को बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *