पटना जंक्शन से 15 लाख की चांदी का कटोरा जब्तः बगैर पेपर के मुंबई से भेजा गया पटना, CIB और स्टेट GST टीम ने की कार्रवाई

नजरिया न्यूज़ पटना। पटना जंक्शन पर रेलवे की CIB और स्टेट GST की टीम ने मिलकर एक बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को ट्रेन से चोरी से भेजे गए चांदी से बने कटोरे की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया है। खेप में करीब 19 किलो चांदी से बना कटोरा था। इसका बाजार भाव करीब 15 लाख रुपया है। रविवार को इस मामले का खुलासा किया गया है। दरअसल, दानापुर रेल डिवीजन के उकइ टीम को इस बारे में एक स्पेशल इनपुट मिली थी। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पटना के बीच चलने वाली 82356 सुविधा एक्सप्रेस पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची थी। इस ट्रेन के रुकते ही CIB की टीम ने पार्सल कोच में छापेमारी की थी। कोच के अंदर से 81 किलो के एक बंडल की जांच की गई। उसके अंदर पहले चश्मा और फिर कपड़े के पैकेट मिले। लेकिन, इसी बंडल के अंदर से लकड़ी के दो बक्से भी बरामद किए गए। एक-एक कर दोनों बक्सा खोला गया। एक बक्से के अंदर से 110 तो दूसरे के अंदर से 186 यानी कुल 296 पीस चांदी का कटोरा बरामद हुआ। जांच के क्रम में इसका कोई बिल या पेपर नहीं मिला। इसके बाद ही स्टेट GST की टीम को सूचना दी गई । तब स्टेट GST के असिस्टेंट कमिश्नर कृष्ण मोहन सिंह और उनकी टीम पटना जंक्शन पहुंची। इनकी टीम ने भी अपने स्तर से पड़ताल की। चांदी के इस खेप को श्री ओटी सी कारगो कंपनी द्वारा भेजे जाने की बात सामने आई। पटना में चांदी के इस खेप को रिसीव करने वाला कौन था? इसका पता नहीं चल पाया।

हालांकि, कूरियर कंपनी का एक स्टाफ जरूर सामने आया, जिसे चांदी पेपर दिखाने को कहा गया है। अगर सही पेपर दिखाए गए तो चांदी की खेप को छोड़ दिया जाएगा। वरना टैक्स और पैनाल्टी की कार्रवाई होगी। तब तक चांदी की इस खेप को जब्त कर लिया गया है। इसे पटना जंक्शन RPF पोस्ट के हवाले कर दिया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई स्टेट GST के पटना वेस्ट सर्किल की टीम करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *