– नटराज पेंसिल के पैकेजिंग के नाम पर
– एडवांस के तौर पर मांगते हैं रुपए
पटना। 2 मई। सोशल मीडिया पर आजकल झूठ का कारोबार खूब पनप रहा है। जिससे आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या पटना में देखने को मिला है, जिसमें नटराज पेंसिल में पैकेजिंग के काम के एवज में विशाल शर्मा नाम के व्यक्ति ने बालाजी नाम के युवक से पैसे ऐंठ लिए। ठगी का शिकार होने वाले बालाजी ने बताया कि उसने फेसबुक पर नटराज पेंसिल पैकेजिंग के वर्क फोर होम का काम देखा था। उसके लिंक पर एक्सेस करने के बाद विशाल शर्मा नाम के व्यक्ति का फोन आया जिसने रजिस्ट्रेशन के नाम पर 620 रुपए भेजने को कहा। विशाल शर्मा ने बालाजी को एक फर्जी पहचान पत्र बना कर कुछ देर में भेज दिया।
जीपीएस ओपन करने के लिए फिर से मांगी रूपए
दो दिनों के बाद बालाजी को दो बजे फोन पर सदीसोपुर पेंसिल की डिलीवरी के लिए बुलाया जाता है। फिर उसे विवेक अग्रवाल ने 2590 की डिमांड की। नहीं देने पर धमकी और जुर्माने लगाने की मांग करने लगा और अपशब्द कहा। बालाजी ने कहा कि मेरे साथ न जाने कितनों को विशाल शर्मा और विवेक अग्रवाल ने ठगी का शिकार बनाया होगा। विशाल शर्मा ने 6003215736 और विवेक अग्रवाल ने 7008873714 नंबर से कॉल किया था।