संजय कुमार नजरिया न्यूव पलासी/अररिया।
रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला मैदान में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय अंबेदकर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया है वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव ने की वोही मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव एवं जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास मौजूद रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधान सभा प्रत्याशी सिकटी के शत्रुघ्न मंडल उपस्थित रहे हैं वोही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद सरफराज आलम ने उपस्थित लोगों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोरदार शब्दों में कहा कि सीमांचल की धरती समाजवादियों की धरती है वहीं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा बनाया गया संविधान पर दल विशेष द्वारा कुठाराघात किया जा रहा है वहीं संविधान खतरे में है जिसे बचाने की जरूरत है और मनुवादी बिचार धारा तथा फिरका परस्त ताकतें समाज वादियों पर हावी हो गया है
वही इस परिस्थिति के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ेगी आज महंगाई चरम पर है किसान बदहाल हैं और मजदूरों की रोजी रोटी छीनी जा रही है उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं हैं हमारी लड़ाई व्यवस्था के खिलाफ है वहीं व्यवस्था पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज संवै धानिक संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है आम लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को जन- जन तक पहुंचाना ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं पूर्व विधान सभा प्रत्याशी शत्रुघ्न मंडल ने कहा कि फिरका परस्त ताकतों के खिलाफ यह लड़ाई आजादी की दूसरी लड़ाई है उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े दबे कुचले लोगों के कलम को बाबा साहेब ने ताकत दी गई है
वहीं जबकि आवाज लालू प्रसाद यादव जी ने दी मंच संचालन अबुल कलाम ने की वोही इस अवसर पर युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सादाब आलम जिला जदयू महासचिव मोबिन अख्तर वे राजद नेता गुड्डू झा कुद्दुस आलम व मोहम्मद शाद आलम राम नारायण विश्वास पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद समिति प्रतिनिधि शैवतेन श्यामलाल साह मनोज यादव मुखिया बिरेंद्र पासवान वे राज कुमारी देवी वे सरस्वती देवी वे कामेश्वर मांझी वे सुरेश यादव एवं दर्जनों की संख्या में अन्य मौजूद थे।