संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। रविवार को पलासी थाना पुलिस ने पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल मामले में एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है वहीं इस मामले में अन्य तीन युवक फरार होने में सफल रहे हैं वहीं फरार तीनों युवक को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है वहीं पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार के लिखित शिकायत पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो वायरल मामले में पकड़े गए अक्षय कुमार मंडल सहित कलियागंज वार्ड नंबर तेरह के अरमान पिता अब्दुल सोहागपुर वार्ड नंबर तेरह के धीरज यादव पिता सिंहेश्वर यादव तथा कनखुदिया वार्ड नंबर दो के सब्बीर पिता सहमान आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है दर्ज मामले में थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने कहा है कि वरीय पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई सूचना पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न संभावित स्थानों पर छापेमारी करते हुए कलियागंज बाजार पहुंचा तो देखा वीडियो वायरल व्यक्ति का पहचान महाल चौकीदार के द्वारा अरमान पिता अब्दुल मन्नान के रूप में किया गया वहीं देशी कट्टा के साथ वीडियो वायरल व्यक्ति का पता सोहागपुर होने का संभावना व्यक्त किया गया था वहीं उन्होंने कहा है कि दल बल के साथ बलुआ कलियागंज वार्ड नंबर तेरह स्थित अरमान के घर गया और घर में छापेमारी की तो वह घर से फरार पाया गया है वहाँ से सोहागपुर के लिए प्रस्थान किया गया था वहीं सोहागपुर के महाल चौकीदार के द्वारा देशी कट्टा के साथ वीडियो वायरल व्यक्ति का पहचान सोहागपुर वार्ड नंबर बारह निवासी अक्षय कुमार मंडल पिता राधेश्याम मंडल के रूप में किया गया है
वहीं चौकीदार एवं पुलिस बल के सहयोग से अक्षय कुमार मंडल के घर में छापेमारी किया गया तथा देशी कट्टा के साथ वीडियो वायरल व्यक्ति अक्षय कुमार मंडल को कब्जे में लिया गया है वहीं पूछताछ के क्रम में अक्षय कुमार मंडल ने स्वीकार किया कि लगभग एक महीने पूर्व मैं और धीरज यादव ने सब्बीर पिता सहमान का देशी कट्टा के साथ फोटो खिंचवाया था वहीं थानाध्यक्ष ने कहा है कि धीरज यादव के घर पर छापेमारी की गई परंतु धीरज यादव घर से फरार पाया गया है वहीं पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर देशी कट्टा मालिक सब्बीर पिता सहमान के घर कनखुदिया वार्ड नंबर दो में छापेमारी की गई तो घर से फरार पाया गया था वहीं सब्बीर के घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से एक पीस एयर गन व दो पीस जिंदा कारतूस सहित एक पीस व्यास कारतूस बनाने वाला पीतल लोहे का पत्तर डेढ़ फीट लंबा शॉकर पाइप व ग्रैंडर मशीन व ग्रैंडर ब्लेड व पेचकस कटर छेनी व रेती व सोहागा व सान करने वाला पत्थर व हथियार साफ करने वाला तेल तथा एक पिलास बरामद किया गया है वहीं पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने कहा कि पकड़े गए अक्षय कुमार मंडल को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है वहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध हथियार बनाने तथा हथियार के साथ वीडियो वायरल मामले में संलिप्त तीनों फरारियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा छापेमारी दल में पुअनि राकेश कुमार सिंह पुअनि कनक लता एवं अन्य पलासी पुलिस शामिल थे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...