संजय कुमार नजरिया न्यूज़ पलासी/अररिया।
पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कालियागंज पंचायत के धपड़ी वार्ड नंबर दो में पुरानी रंजिश को लेकर अकेली महिला के साथ नाजायज मजमा बना कर अभद्र व्यवहार तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है वही पीड़िता किरण देवी ने घटना को अंजाम देने में शामिल सभी तीन महिला सहित छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराई है वही नामजदों में नवीन कुमार साह वे ललन साह वे कमलेश कुमार साह वे नूतन देवी वे सुशीला देवी और मसोमात शांति देवी शामिल हैं वोही घटना बीते सोलह मई की बताई गई है वोही सुचिका किरण देवी ने दर्ज मामला में कहा है कि पूर्व दुश्मनी को लेकर उपरोक्त सभी लोगों ने नाजायज मजमा बना कर मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया था वोही मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबिन करने में जुट गई है।