संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया
पलासी थाना क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे में तीन अलग- अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है वही घायलों में पलासी गांव का श्रवण कुमार वे लोखड़ा गांव का सुरेश ततमा वे मोहनिया गांव की सौफीयाँ शामिल है वहीं परिजनों द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी में भर्ती कराया गया था वोही मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर परवेज हयात ने कहा कि तीनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है