संजय कुमार नजरिया न्यूज़ पलासी/अररिया।
पलासी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक दर्जन लोग घायल हो गये है वहीं घायलों में मैना कॉलोनी गांव की मंजुला देवी अंजली देवी हसनपुर गांव की गायत्री देवी वे कुजरी गांव के मोहम्मद सउद अफसाना बीबी नुसरत वे इसहाक मुश्ताक इस्तियाक जुलेखा बीबी नहजेदा वे निलोफर शामिल हैं वोही उक्त सभी घायलों का इलाज पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है वही इस बात की जानकारी देते हुए डॉक्टर नंद किशोर ने बताया कि उक्त सभी घायल खतरे से बाहर हैं।