संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। थाना क्षेत्र के हड़वा टोला झनकपुर में महिला के साथ गाली गलौज, मारपीट व छिनतई का मामला सामने आया है। पीड़िता बीबी इसरति ने घटना को अंजाम देने में शामिल चार महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराई है। घटना बीते 17 अगस्त की बताई गई है। उन्होंने कहा है कि घर से कुछ दुरी पर मेरा है जिस खेत में पाट लगा हुआ है। मैं पाट देखने गई तो देखी कि मो जाफर, मो अजीम, बीबी नुरसदि , बीबी शबनम, बीबी साहिस्ता व बीबी नुरजबी मवेशी को पाट में घुसा कर पाट को क्षति पहुंचा रहा है। ऐसा करने से मना की तो उपरोक्त सभी लोग एक साथ मिल कर गाली गलौज करने लगा। गाली गलौज करने से मना की तो मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसी क्रम में मेरे शरीर में पहना हुआ जेवर छिन लिया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...