संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी जमीन विवाद निपटारे को लेकर शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया वही मौसम खराब रहने के कारण अपेक्षा से कम लोगों की उपस्थिति हुई थी वहीं राजस्व अधिकारी रचना कुमारी ने कहा कि आज के जनता दरबार में दो पुराने तथा एक नये मामले की सुनवाई की गई थी वहीं दो मामले साक्ष्य के अभाव में तथा एक मामले में द्वितीय पक्ष के अनुपस्थित रहने के कारण लंबित है जिसकी सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है मौके पर थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार तथा महिला डेस्क इंचार्ज कनक लता मौजूद थे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...