संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र में आपसी विवादों को लेकर हुई मारपीट मे अलग अलग गांव के महिला सहित सात व्यक्ति घायल हो गया था वहीं घायलों में मोहनियां के मंजिला खातून मोहम्मद नाफिज मोहम्मद तबारक मोहम्मद डेविड गुलाम वे फरसाडांगी के रसिना इसरती वे मालद्वार के रामप्रसाद चौधरी शामिल है वहीं घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी में कराया गया है वहीं जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर नंद किशोर ने जानकारी देते हुए बताया सभी घायलों का किया गया इलाज पहले से अब बेहतर है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...