संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फरसाडांगी उरलाहा के बीच पक्की सड़क पर मोटर साइकिल पर 300 ग्राम गांजा लेकर आ रहे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया पकड़े गए गांजा तस्कर का नाम जाफ़रान पिता अब्दुल रहमान है जो जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसोना गांव का रहने वाला है वहीं अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के लिखित शिकायत पर गांजा तस्कर जाफ़रान के खिलाफ कानून सम्मत धाराओं के अधीन एफआईआर दर्ज किया गया है दर्ज एफआईआर में अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति कुजरी के तरफ से गांजा लेकर उरलाहा तरफ आ रहा है वहीं इस सूचना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई संध्या साढ़े पांच बजे फरसाडांगी उरलहा पक्की सड़क के पास पहुंचा तो देखा कि एक मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति पुलिस वाहन देखते ही विपरीत दिशा की तरफ भागने लगा जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया था वहीं पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जाफ़रान बताया है वहीं विधिवत तलाशी के दौरान मोटर साइकिल के सीट के नीचे प्लास्टिक बैग में छुपा कर रखा गया 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ है वहीं पकड़े गए पलासी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हसनपुर चौक कुजरी मार्ग स्थित उरलाहा गांव के समीप रोड़ पर एक बाइक के सीट के नीचे छुपा 300 ग्राम गांजा बरामद करते हुए बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं इस बाबत को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने स्वयं व्यान अंकित करते हुए बरामद बाइक गांजा वे गिरफ्तार चालक जाफरान गांव सिसौना वार्ड नंबर 10 थाना जोकीहाट के विरुद्ध पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
वहीं दर्ज प्राथमिकी में प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा है कि मंगलवार को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुजरी की तरफ से बाइक सवार मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है पुलिस बल को देखते हुए बाइक धुमाकर भागने का प्रयास किया गया था वहीं जिसको पलासी पुलिस ने पकड़ लिया गया साथ ही पुलिस बल ने बाइक की तलाशी लिया तो बाइक के सीट के नीचे से 300 ग्राम गांजा बरामद करते हुए बाइक चालक जाफरान गांव सिसौना थाना जोकीहाट को गिरफ्तार कर पलासी पुलिस ने थाना लाया वहीं मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त पकड़े गए व्यक्ति को न्याय हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...