पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर बेरहमी से बिना किसी पूर्व तैयारी के जानवरों से भी बदतर व्यवहार करते हुए गोली चलाई गई है। जिसमें प्रदर्शनकारी के साथ-सथ दूसरे मासूम लोगों को भी गोली मारा गया है।यह बहुत ही दुखद बात है। परिजनों को अन्य लाभ के साथ साथ इंसाफ भी मिलना चाहिए। और वह मिलकर रहेगा। उक्त बातें शाह तारीक अनवर ने शनिवार को पीड़ित परिजनो से मिलने के बाद कही। ज्ञात हो कि नगर पंचायत स्थित सोनू साह के परिजन के साथ-साथ धेतना के मृतक खुर्शीद आलम और घायल नियाज के परिजनों से भी मिले। और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। तथ ढ़ढस बधाया उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा अब तक किसी प्रकार के मुआवजे की घोषणा नहीं किया जाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक एक मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा नीतीश सरकार दें इसकी मैं मांग करता हूं। तथा पटना जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर मुआवजे के संबंधित बात करूंगा।
किशनगंज – जिला दंडाधिकारी सह समाहर्त्ता श्रीकांत शास्त्री का स्थानांतरण उपरांत विदाई एवं सम्मान समारोह सम्राट अशोक भवन खगड़ा में किया गया आयोजित।
जिलेवासियों ने की सुखमय और खुशहाल जीवन की कामना- अनुमंडलाधिकारी अमिताभ कुमार गुप्ता को भी दी गई विदाई। बीरेंद्र पांडेय,...