नजरिया न्यूज़ अररिया। पुराने विवाद को लेकर पुत्र ने ही अपने पिता को तीन गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की बात मामला प्रकाश में आया। घटना अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला तीनखंभा वार्ड संख्या 1 की है।
मृतक अबूजर आलम के पुत्र मोहम्मद इसहाक ने बताया की पुराने विवाद को लेकर भाई-भाई में झंझट हो रहा था। जिसमें मोहम्मद सिराज तलवार से दूसरे भाई पर वार कर दिया। अब्बू बचाने गए तो सिराज ने पिस्टल से सीने पर दो तीन गोली चला दिया। पिता की पकड़ने पहुंचे तो मुझे भी पैर में गोली मार दिया। ग्रामीणों ने मोहम्मद सिराज को पाकर कर हथियार छीन लिया ।
सूचना मिलते ही बसमतिया ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। ग्रामीणों के द्वारा हथियार पुलिस को सौंप दिया गया।
बसमतिया थाना पुलिस ने बताया कि एक आरोपी मोहम्मद सिराज पिता अबूजर आलम को तक्षण करवई करते हुए गिरफ्तार किया गया है एवं शेष आरोपियों की जल्द पकड़ने की बात कही है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया है।