- गैस एजेंसी संचालक ने दर्ज कराई थी 259 गैस सिलेंडर के चोरी होने की प्राथमिकी
नजरिया न्यूज़ विशेष संवाददाता पूर्णियां/बिहार। बीते माह,दिनांक-25/26.08.23 की रात्रि में जिले के हरदा पंचायत अंतर्गत गंगैली स्थित खीरहर इंडियन ग्रामीण वितरक एजेंसी से कटर मशीन से गैस गोदाम का ताला एवं सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काटकर अज्ञात चोरों के द्वारा गैस गोदाम से कुल 259 गैस सिलेंडर चोरी होने की प्राथमिकी मरंगा थाना में दर्ज कराई गई थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,पूर्णियां आमिर जावेद के द्वारा कांड के सफल उद्वेदन एवं सामानों की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर पुष्कर कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया
फोटो परिचय : घटना कम में प्रयोग किए गए लोहे का एक कटर मशीन
जिसमें,थानाध्यक्ष मरंगा मिथिलेश कुमार,पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा,अभय रंजन एवं तकनीकी शाखा के सिपाही इंद्रजीत कुमार व सुनील कुमार कुशवाहा को शामिल किया गया।
गठित पुलिस टीम के द्वारा मानवीय साक्ष्य संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का सफल उद्वेदन करते हुए घटना में शामिल चार अभियुक्तों को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन,चोरी की गई 53 सिलेंडर,लोहे का एक कटर मशीन एवं चार मोबाइल बरामद किया गया है। गुरुवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार ने बताया कि मरंगा थाना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद द्वारा गठित की गई विशेष टीम तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय साक्ष्य के आधार पर इस घटना की तह तक गई और मुजफ्फरपुर से घटना में शामिल 10 में से 4 अपराधकर्मी को चोरी गए सिलेंडर के साथ गिरफ्तार करने में सफल हुई।
फोटो परिचय : प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार
गिरफ्तार चारों अपराध कमी विजय साहनी,राहुल कुमार (नंबर वन),शत्रुघ्न साह एवं राहुल कुमार(नंबर दो) सभी मुजफ्फरपुर के ही निवासी हैं।इन लोगों के पास से चोरी का सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक महिंद्रा कंपनी का पिकअप वाहन, चोरी गए 53 सिलेंडर एवं चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। घटना में शामिल अन्य पांच अपराधी नवल कुमार पिता निभास चौधरी, मुन्ना पिता अफजल,सतीश कुमार गौरव पिता उमेश राम,उमेश शाही पिता राजेश शाही तथा राजा चौधरी, सभी मुजफ्फरपुर निवासी,ताजपुर बेनीपुर ओपी थाना कांड संख्या 458/23 के तहत इसी माह की 7 तारीख को गिरफ्तार होकर मुजफ्फरपुर जेल में बंद हैं जबकि,एक अन्य आरोपी मनोज कुमार पिता राम ललित सिंह अभी फरार चल रहा है। कांड में शामिल लोगों का आपराधिक इतिहास रहा है।
फोटो परिचय : घटना में प्रयुक्त महिंद्रा पिकअप वाहन,चोरी की गई 53 सिलेंडर,
यह लोग गिरोह बनाकर अंतर्जिला चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। गैस एजेंसी संचालक द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में 200 से अधिक सिलेंडर के चोरी होने की बात पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, पूछताछ में पता चला कि एजेंसी संचालक ने बढ़ा चढ़ा कर लिखा दिया था। 53 सिलेंडर ही चोरी हुए थे,जिसे बरामद कर लिया गया है।पुर्णियां पुलिस इस मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत चलवा कर जल्द से जल्द गिरफ्तार आरोपियों को सजा दिलवायेगी।