विशेष संवाददाता बिहार
(पुर्णियां/बिहार)। जल्द से जल्द गंतव्य पर पहुंचने की आपाधापी में तेज रफ्तार वाहन सड़कों पर बेवजह हो रही दुर्घटना का सबब बन रहे हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी मगर, वाहन चालक इसे मानने को तैयार ही नहीं हैं।शनिवार को हुए एक ऐसे ही भीषण सड़क हादसे में स्टेट हाईवे 65 होकर पूर्णियां से धमदाहा की ओर जा रही एक बस और विपरीत दिशा से आ रही टेंपो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि,ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई एवं करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।यह भीषण सड़क हादसा के नगर थाना अंतर्गत अगस्त नगर के समीप एवं इथनॉल फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर स्टेट हाईवे 65 पर हुआ,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई एवं सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर,पुष्कर कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार पूर्णियां से धमदाहा की ओर तेज रफ्तार से जा रही बस ने धमदाहा के विशनपुर से पूर्णियां आ रहे यात्रियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई जबकि,एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक अनूपलाल उरांव,जितेंद्र उरांव,डोमी उरांव और बापजा उरांव सुंथिया गांव के रहनेवाले थे।घटना की सूचना मिलने पर आनन-फानन में स्थानीय पुलिस पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल,पुर्णियां भेजा जहां,उन सभी लोगों का उपचार चल रहा है। घायलों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो पर सवार सभी व्यक्ति एक पुराने जमीन विवाद की सुनवाई के लिए धमदाहा के बिशनपुर पंचायत के सुंथिया गांव से सिविल कोर्ट,पूर्णियां आ रहे थे।
लखनऊ – यूपी के अन्नदाताओं को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए योगी सरकार का उत्तर प्रदेश भर में सघन अभियान।
- 15 अक्टूबर तक प्रदेश में मिशन मोड में चलेगा किसानों की लंबित आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी का कार्य *केंद्र...