=====
नजरिया न्यूज़ विशेष संवाददाता, बिहार।
====
कहते हैं चोर चोरी से जाए लेकिन, हेरा फेरी से न जाए।ऐसा ही कुछ देखने सुनने को मिला पूर्णियां में जहां,जेल से निकले अपराधी को पूर्णिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ फिर गिरफ्तार कर लिया।शुक्रवार को पुर्णियां जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम भादोटोला स्थित पेट्रोल पंप के पास नेशनल हाईवे 31 मुख्य सड़क पर वाहन जांच के क्रम में दो कुख्यात अपराध कर्मियों सनी कुमार मंडल एवं ब्रजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा उनके पास से अवैध हथियार के रूप में दो पिस्टल,एक देसी कट्टा,तीन मैगजीन,छः गोली,एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पुष्कर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, दो कुख्यात अपराधकर्मी हथियार की खेप सप्लाई करने के लिए उपरोक्त सड़क से गुजरने वाले हैं। प्राप्त सूचना के आलोक में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने तत्काल ही परीक्ष्यमाण डीएसपी चंद्र भूषण एवं पंकज आनंद के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना के एडिशनल थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिसकर्मियों का एक विशेष टीम बनाकर सूचना के सत्यापन एवं छापामारी हेतु चिन्हित स्थल पर भेजा। पुलिस बल द्वारा की जा रही वाहन जांच के क्रम में हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया।जब स्वतंत्र गवाहों के समक्ष उनकी तलाशी ली गई तो,ब्रजेश कुमार के पास से एक पिस्टल एवं एक देसी कट्टा तथा नितिन प्रभाकर उर्फ सन्नी कुमार मंडल के पास एक पिस्टल एवं दो मैगजीन बरामद किया गया। बरामद पिस्टल में 7.65 बोर की गोलियां हैं जबकि,देसी कट्टा के साथ 3.15 बोर की दो गोलियां है।
पूछताछ के क्रम में पता चला कि ब्रजेश सिंह, साकिन मेवालाल चौक,बसंत विहार,थाना मरंगा पूर्व से भी पांच अन्य आपराधिक मामलों का आरोपी है।सन्नी मंडल,साकिन ततमा टोली,थाना मरंगा चित्रवानी रोड में राजकुमार सिंह की हत्या एवं मेवा लाल चौक पर राहुल झा की हत्या मामले का आरोपित रहा है। अपहरण के केस में भी यह आरोपित है।दोनों अवैध हथियार की तस्करी करते हैं एवं आज भी इसी उद्देश्य से जा रहे थे।उन्होंने कहा कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है एवं स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का काम पुलिस करेगी। विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस बल को पुलिस अधीक्षक पूर्णियां,आमिर जावेद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।वहीं गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु पुलिस द्वारा समाचार प्रेषण तक अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही थी।