=====
नशा के खिलाफ लगातार जारी है पूर्णियां पुलिस की कार्रवाई।
डगरूआ एवं जलालगढ़ थानाक्षेत्र का है मामला।
======
पियुष रंजन सिंह,विशेष संवाददाता, बिहार।
======
पिछले कई दिनों से पुर्णियां पुलिस अधीक्षक,आमिर जावेद को लगातार जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थों की बरामदगी तथा तस्करों एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,थानाध्यक्ष एवं ओपी प्रभारी को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में गुरुवार- शुक्रवार की रात्रि गश्ती के क्रम में डगरूआ पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बालू चौक,हरखेली में एक काले रंग के कार में शराब तस्करी का कार्य किया जा रहा है।प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी,आदित्य कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष डगरूआ तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के सहयोग से उक्त स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सघन छापामारी की गई।
छापामारी के क्रम में वहां मौजूद एक काले रंग के महिंद्रा कंपनी के एसयूवी वाहन(बीआर37 पी/2941) का चालक पुलिस बल को देखकर वाहन छोड़कर इधर -उधर भागने लगा,जिसे उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया।पकड़ में आए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल एवं तेरह जिंदा कारतूस बरामद किया गया तथा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन से कुल 1289 बोतल(एक सौ एमएल) कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम मो शाहनवाज,पिता स्व जहांगीर,साकिन रायपुर भटिया, थाना मुफस्सिल,जिला पूर्णियां बताया एवं इसके द्वारा बताया गया कि,वह कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का कार्य करता है एवं अभी अभी जलालगढ़ बाजार स्थित एक दुकानदार को भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप देकर आ रहा है।
उसकी निशानदेही पर थानाध्यक्ष जलालगढ़ के द्वारा अन्य पुलिस बल के सहयोग से जलालगढ़ बाजार स्थित उक्त दुकान पर छापामारी की गई एवं छापामारी के क्रम में दो व्यक्ति मो मंजर,पिता रजीउद्दीन,साकिन हरचंदपुर,थाना जलालगढ़,जिला पूर्णियां तथा मो इजराइल,पिता मो अलीमुद्दीन, साकिन महसैली,थाना बौसी बसेटी, जिला अररिया को गिरफ्तार किया गया तथा उसके आवासीय बिल्डिंग में बने गोदाम से कुल 3548 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया।आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शुक्रवार को गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बायसी आदित्य कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पूर्णियां पुलिस की नशीले पदार्थों के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।