नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
एक तरफ डेंगू के बढ़ते मामले से जहां नगर निकाय क्षेत्र के लोग खासे परेशान हैं। वहीं दुसरी तरफ अब तक नवगठित नगर निकाय क्षेत्र में फागिंग की व्यवस्था नहीं की गई है। नगर पंचायत धमदाहा मीरगंज भवानीपुर एवं रुपौली की फागिंग को लेकर एक जैसी व्यवस्था है तो अब तक इन शहरी क्षेत्र में फॉगिंग नहीं की गई है। फॉगिंग कराने को लेकर चारों अलग-अलग नगर निकाय में अलग-अलग तरह के तथ्य सामने आ रहे हैं। जहां भवानीपुर एवं रुपौली में फागिंग मशीन नहीं होने के कारण फागिंग खरीद करने को लेकर बैठक करने की बात बताई जा रही है, वहीं नगर पंचायत धमदाहा के अध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व जिला पदाधिकारी से फॉगिंग कराने को लेकर पत्र प्राप्त हुआ है। लेकिन फिलहाल इस बात को लेकर अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की कोई बैठक नहीं हुई है। वही इस संबंध में पूछे जाने पर नगर पंचायत अधिकारी धमदाहा चंद्र राज प्रकाश ने बताया कि वरीय अधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में दो फागिंग में मशीन की व्यवस्था की गई है। आगामी एक-दो दिनों में नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराई जाएगी। कमोवेश यही हाल नगर पंचायत मीरगंज एवं रुपौली का भी है। इन दोनों नगर पंचायत में भी अब तक फागिंग नहीं की गई है तो फकिंग की क्या व्यवस्था है इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी जनप्रतिनिधियों को नहीं है।