नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/पूर्णिया। धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित कारखाना भित्ता मोड़ पर बिहार सरकार गैरमजरूआ आम रोड की जमीन का चयन कचरा डैम के लिए दिए जाने से अगल-बगल के बाशिंदे खासे परेशान हैं। मौजा पट्टी बिशनपुर की खाता संख्या 176 खेसरा 1166 की जमीन जो बिहार सरकार की गैर मजरूआ आम सड़क की जमीन है उसका चयन अंचल कार्यालय द्वारा जब से कचरा डेंप के लिए चयन किया गया है। उसके बाद से परेशान स्थानीय लोगों ने अंचल कार्यालय से लेकर उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर कार्य को रुकवाने की मांग किया है। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वह जमीन बिहार सरकार गैरमजरूआ आम सड़क है इसलिए बगल में बसे 50 से अधिक परिवार का घर है तो कचरा डैंप वहां किए जाने से जहां लोगों के समक्ष प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई वहीं आम रास्ते के आगे भवन निर्माण होने से लोगों का घर से निकलना भी दूभर हो जाएगा। एक दर्जन के करीब स्थानीय ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि आम सड़क की जमीन पर किसी प्रकार की भी योजना पर काम किए जाने के बाद के ना सिर्फ रास्ता अवरुद्ध हो जाएगा, बल्कि भविष्य में सड़क निर्माण में भी परेशानी होगी। लोगों का कहना है कि वर्तमान में जो सड़क बनाया गया है वह अपने नियत स्थल से अलग बना दिया गया है, जबकि भविष्य में सड़क चौड़ीकरण की योजना है तो वहां बसे लोगों को सबसे बड़ी समस्या का रास्ता बंद हो जाने से आने जाने में परेशानी होगी। बल्कि जो छोटे किसान सड़क के बगल की जमीन पर सब्जी एंव दूसरे तरह की कैश क्रप की खेती कर रहे हैं उनके सामने दूसरी समस्याएं खड़ी हो जाएगी। जबकि पंचायत में कचरा डैंप करने के लिए दर्जनों जगह जमीन उपलब्ध है।