पूर्णिया- गोली से मारे गए स्कार्पियो चालक के परिजन से मिलकर पप्पू यादव ने दी सहायता राशि।

नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया । बारात लेकर जाने के दौरान अपराधियों के गोली के शिकार हुए धमदाहा थाना क्षेत्र के कवैया गांव निवासी मृतक जयनंदन मंडल के परिजनों से उनके घर पर मिलकर जांच सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ढाढस बंधाया है। इस मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवार को ₹25000 नगद सहायता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित जयनंदन मंडल को पांच बेटी एवं एक बेटा है जिनमें से मात्र एक बेटी की शादी हुई है। इसलिए वह उनकी बाकी बची 4 बेटियों की शादी का जिम्मा लेते हैं। जब भी उनकी बेटियों की शादी होगी की बेटी के शादी से 15 दिन पूर्व 25-25 हजार रुपया सहायता के रूप में देंगे‌। इस दौरान जाम सुप्रीमो पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से ना सिर्फ घटना की जानकारी ली बल्कि मौके से उन्होंने बिहारीगंज थाना अध्यक्ष से दूरभाष पर बात कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए भी कहा। उन्होंने कहां की बेलगाम प्रशासन के कारण आए दिन ऐसी हत्या हो रही है तो प्रशासन की नाकामी के कारण ही अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है। अपराधी राह चलते लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग का उसे मौत के घाट उतार रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि प्रशासन गिट्टी, बालू एवं शराब में लगी हुई हैं इसका परिणाम है कि अपराधी बेलगाम हो कर रहा है। बड़ा सवाल यह है कि जब अपराधियों ने बारात ले जाने के दौरान  मालिक को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी उसके बाद उनके परिवार की सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। तो अब तक उन्हें सुरक्षा मुहैया क्यों नहीं कराया गया है। इस दौरान परिवार के लोगों ने जमीन खरीदने कारण हुई हत्या में 9 हत्यारों का नाम भी गिनाया है। मौके पर उनके साथ जाप नेता राजेश यादव, रामचंद्र दास, दिबरा के लड्डू यादव, दिलखुश कुमार, करण यादव, राहुल सिंह, राहुल यादव, सं�

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *