पूर्णिया- ग्रिल काटकर चोरों ने नकद सहित हजारों पर के जेवरात उड़ाए।

नज़रिया संवाद, संतोष यादव/धमदाहा पूर्णिया । अनुमंडल मुख्यालय के ठाकुरबाड़ी टोला में बीती रात चोरों ने ग्रिल काटकर घर से कीमती सामान जेवरात एवं नगद रुपए की चोरी कर लिया है। घटना को लेकर पीड़ित गृह स्वामी रूपेश कुमार ने धमदाहा थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वे लोग विगत कई दिनों से धमदाहा ठाकुरबाड़ी टोला स्थित अपने घर में नहीं थे। बुधवार की दोपहर बाद जब वह घर पहुंचे और गेट का दरवाजा खोलकर पोर्टिको में आए तो देखा कि घर के मेन गेट का ग्रिल कटा हुआ है। उसके बाद आनन-फानन में वे लोग जैसे घर के अंदर प्रवेश किए तो पाया कि मुख्य कमरा जिसमें वे लोग सोते थे उसे चोर ने हेंडील सहित उखार लिया है इसके अलावा गोदरेज अलमारी एंव प्लंग को बुरी तरीके से तोड़कर उसमें रखे कीमती सामान एवं हजारों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली है। ताला काटकर चोरों ने चांदी का प्लेट चांदी का क्लास 10-10 भर का दो पायल, ₹20000 कीमत की एक सेट मंगलसूत्र, सोने का नथिया, 16 पीस चांदी का मठिया, आधा दर्जन कीमती साड़ी, ₹20 वाली सिक्का 200 पीस एवं ₹22000 नकद की चोरी कर लिया है। घटना की शिकायत पर धमदाहा थाना के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष सीमा देवी ने मामले की जांच की है इस संबंध में उन्होंने कहा कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तो आस-पड़ोस के सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास कर रही है। ‌बताना मुनासिब होगा कि कुछ महीने पूर्व इसी तरीके से अनुमंडल मुख्यालय के कई घरों का ग्रील एवं ताला काटकर चोरों ने जबरदस्त तांडव मचाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *