नजरिया न्यूज़, धमदाहा/ पूर्णिया । धमदाहा प्रखंड के पंचायत सरकार भवन रूपसपुर खगहा में आगामी 16 सितंबर को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 54 विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों के लिए क्रियान्वित होने वाली लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करना तथा विभिन्न क्षेत्रों में आम लोगों के आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का चयन करना तथा उनके क्रियान्वयन को लेकर आम लोगों से संवाद करना है। इस कार्यक्रम कार्यक्रम में आधारभूत के संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं, समाज सुधार के कार्यक्रम के साथ-साथ किए कई लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं योजनाओं का लाभ आम जनों तक ससमय एवं पारदर्शी की तरीके से उपलब्ध कराने की प्राथमिकता के मध्य नजर संवाद किया जाएगा। इसको लेकर आम लोगों के सुझाव एवं प्रतिक्रिया पर यथोचित कार्रवाई करने तथा लोक कल्याणकारी योजना की क्रियान्वयन की जानकारी आम जनों तक सुलभ करने उसकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय आवश्यकता के अनुरूप और अधिक विकसित करने के संबंध में जनमानसों से सुझाव प्राप्त करने को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी से लेकर सभी अलग-अलग विभाग के जिला स्तर पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...