नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया । जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश पर आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के बाद स्टार्टअप योजना के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। शनिवार को रूपसपुर खगहा पंचायत सरकार भवन प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के किसान केश क्रॉप के रूप में आधुनिक खेती के प्रति इच्छुक हुए हैं। शनिवार को कार्यक्रम समापन के बाद कार्यक्रम स्थल पर दो दर्जन से अधिक युवाओं ने स्टार्टअप योजना के तहत नए उद्योग को खोलने की इच्छा अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, डीसीएलआर विनय कुमार सहित जिला से आए अधिकारियों के समक्ष जताई है। वहीं किसानों द्वारा आधुनिक खेती से होने वाली आमदनी के बारे में सुनने के बाद क्षेत्र के किसानों ने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत कुमार सौरभ सहित कृषि विभाग के लोगों से संपर्क स्थापित कर आधुनिक खेती करने के लिए उद्यान विभाग एवं सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी लिया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम एक नई पहल है जिससे क्षेत्र के लघु एवं सीमांत किसानों में जहां आधुनिक खेती को करने की इच्छा जागृत हुई है वहीं क्षेत्र के मध्यम वर्ग के युवा एवं दूसरे लोग उद्यमी योजना से जुड़कर नई स्टार्टअप करने की इच्छा जाता रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने जिस तरीके से सुदूर क्षेत्र की सबसे पिछली कतार में खड़ी महिलाओं से उनकी सफलता के बारे में बातचीत किया तथा जो हौसला दिया उनसे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं काफी उत्साहित हुई है। जिसका परिणाम है कि महिलाएं जीविका के साथ-साथ प्रखंड एवं दूसरे कार्यालय के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर रही है। अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रम जिस उद्देश्य किया गया था वह प
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...