नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
जमीन की जमाबंदी को आधार से लिंक करने को लेकर अंचल कार्यालय धमदाहा द्वारा सूचना निकाला गया है। इस संबंध में अंचल अधिकारी रवि प्रसाद पासवान ने बताया कि अंचल कार्यालय धमदाहा में अंचल के रैयतों की जमीन की जमाबंदी को आधार से लिंक करने का कार्य चल रहा है जिसको लेकर सभी हल्का के राजस्व कर्मचारी क्षेत्र के रैयतों से आधार कार्ड कि छाया प्रति ,जमीन का लगान रसीद एवं मोबाइल नंबर की कॉपी अपनी-अपने हल्का में प्राप्त कर रहे हैं। रैयतों द्वारा जमा किए गए इनकार कागजातों को प्राथमिकता के आधार पर लिंक किया जा रहा है। आधार को जमीन की जमाबंदी से लिंक करने से आगामी दिनों में रैयतों को सरकार द्वारा मिलने वाली तमाम सुविधा एवं योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जमाबंदी को आधार से लिंक करने से जहां आने वाले दिनों में जमीन से संबंधित फर्जीवाड़ा पर रोक लगेगी वहीं भू स्वामी को कई तरह के दस्तावेज का प्रमाणित भी आधार नंबर के आधार पर कर दिया जाएगा। साथी जमाबंदी सहित दूसरे तरह के दस्तावेज में हो रहे फर्जीवाड़ा के कम पर भी इससे रोग लगेगा।