नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया । पूर्णिया-टीकापट्टी मुख्य पथ पर धमदाहा थाना क्षेत्र के धमदाहा घाट से पश्चिम गोदाम के समीप ट्रैक्टर से सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई है। जबकि बाइक पर पीछे बैठे दूसरा भाई जिंदगी मौत से मैक्स 7 अस्पताल में जूझ रहा है। मृतक का नाम पवन कुमार है वह मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपूरा दक्षिण पंचायत के मिल्की वार्ड नंबर 9 निवासी मोहन लाल साह का पुत्र बताया जाता है। जबकि इस घटना में मृतक पवन शाह का बड़ा भाई रविंदर साह बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसे परिवार के लोगों ने आनन-फानन में मैक्स सेवन अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह 5:00 बजे के करीब पवन ग्लैमर बाइक पर सवार होकर अपने बड़े भाई रविंदर साह को ट्रेन पकड़वाने के लिए धमदाहा के रास्ते बनमनखी जा रहा था। जबकि गोदाम के समीप सामने से आ रही चीनी लग ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। इस घटना में पवन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो गंभीर रूप से घायल रविंद्र साह आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। इस बीच मौका देखकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलने पर धमदाहा थाना पुलिस ने चीनी लदे ट्रैक्टर को जप्त कर थाना ले आई है तो घटना ग्रस्त ग्लैमर बाइक को भी थाना में लगा दिया है। रविंदर साह कमाने के लिए पंजाब का अमृतसर जा रहा था जबकि पवन साह गांव में रहकर खेती बाड़ी का काम करता है। इस घटना से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है तो परिवार में कोहराम मचा हुआ है।इस घटना को लेकर मृतक पवन साह के भाई सुशील साह ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...