नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया।अनुमंडल अस्पताल धमदाहा में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए 6 बेड का एक वार्ड बनाया गया है। जिसमें मरीज की सुविधा के लिए मच्छरदानी से लेकर तमाम तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में अब तक डेंगू के संदीप एक दर्जन से अधिक मरीज आए हैं लेकिन अनुमंडल की अस्पताल में उपलब्ध तीन तरह के जांच आई जी, आई जी एम एंव एन एस वन कराई गई है जिसमें से मात्र एक व्यक्ति एस वन में पॉजीटिव पाए गए हैं जिसका कंफर्मेटरी जांच के लिए जिला भेजा गया है जिला में कंफर्मेटरी जांच एलिजा उपलब्ध है। इस संबंध में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि डेंगू मरीज के इलाज को लेकर अस्पताल प्रबंधक एवं चिकित्सक के साथ-साथ नर्सिंग कर्मियों की एक टीम भी बनाई गई है जो डेंगू मरीजों के विशेष देखभाल करेगी।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...