नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया।
अनुमंडल कार्यालय द्वारा मुख्यालय में 15 अगस्त के अवसर पर होने वाले ध्वजारोहण के लिए बनाई गई सूची में इस बार नगर पंचायत कार्यालय को जगह मिल गया है। नगर पंचायत कार्यालय में में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। तो अनुमंडल कार्यालय के लिए ध्वजारोहण का 5 मिनट पहले 9:25 में किया गया है। शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में उपस्थित सभी लोगों से विचार विमर्श के पश्चात समय सारणी पर यह निर्णय लिया गया। बैठक में जहां 15 अगस्त में निकाले जाने वाली झांकी एवं मुख्य समारोह स्थल की राह मैदान की साफ सफाई से लेकर सभी कार्यालय एवं महापुरुषों के स्मारक पर माल्यार्पण करने की जवाबदेही पर भी विचार विमर्श किया गया तो बैठक में मीरगंज मुख्य चौराहे से लेकर बीआरसी कार्यालय प्रांगण एवं जिला परिषद के आवास कैंपस स्थित लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए अलग-अलग लोगों की जवाबदेही सौंपी गई है। झांकी निकालने की जवाबदेही इस बार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय धमदाहा, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवासीय उच्च विद्यालय धमदाहा, एस एन एकेडमी, डॉन बॉस्को, बाल विकास परियोजना एवं कस्तूरबा विद्यालय धमदाहा को दिया गया है। बैठक में सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि अनुमंडल भर में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्रा को शाम के समय फैंसी में समाप्त के बाद प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। हालांकि प्रशस्ति पत्र में कुछ अनोखा काम करने वाले लोगों का भी नाम शामिल किया गया है। बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष मिश्रा, बीडीओ प्रकाश कुमार,