नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया । अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित लाइफ केयर अस्पताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ फीता काटकर संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी राजीव एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने किया। दो दिनों तक चलने वाले इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पहले दिन धमदाहा के अलग-अलग गांव से आए मरीजों 61 को अस्पताल में उपस्थित अलग-अलग विभाग के 5 चिकित्सकों ने देखा तथा आवश्यक जांच के पश्चात दवा भी दिया है। यह शिविर सोमवार 29 मई तक चलेगा जहां कार्डियोलॉजिस्ट, गायनोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन, डेंटल के अलावा अन्य चिकित्सकों द्वारा अलग-अलग मरीजों की ना सिर्फ जांच की जाएगी बल्कि आवश्यक परामर्श एवं दवा का वितरण भी अस्पताल के द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में पहले दिन सबसे अधिक जनरल फिजिशियन चिकित्सक के पास भीड़ लगी जहां अलग-अलग गांव से पहुंची 30 मरीजों को चिकित्सक ने देखकर आवश्यक जांच किया एवं दवा वितरण भी किया। तो दूसरे नंबर पर सबसे अधिक 21 लोगों ने कार्डियोलॉजिस्ट से सलाह लिया। गायनोलॉजिस्ट से 6 मरीज एवं डेंटल के 4 मरीज ने भी इस शिविर में पहले दिन चिकित्सक से परामर्श लिया है। मरीजों के इलाज करने में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक कुमार सिंह, जनरल फिजिशियन डॉक्टर इम्तियाज भारती, गायनोलॉजिस्ट साहिला वसीम एवं डेंटल टी. राजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...