नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
धमदाहा प्रखंड के नीरपुर पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण प्रखंड पंचायत की राज पदाधिकारी चंदन कुमार में किया। इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायत सरकार भवन को पंचायती राज को सोफे जाने की तिथि नजदीक आ गई है। जिसके आलोक में किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए जहां उन्होंने अभियंता को एक सप्ताह के अंदर कार्यपूर्ण कर पंचायत सरकार भवन को पंचायत राज विभाग को हेंडओवर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण का कार्य प्रगति पर है तो अभियंता द्वारा भवन को पूरी तरह से तैयार करने को लेकर दो सप्ताह का समय मांगा गया है। भवन के कई हिस्से में अभी रंग रोगन का कार्य बचा हुआ है तो कुछ निचले हिस्से में जमीन पर ढलाई एवं दूसरे तरह के कार्य को पूरा किया जाना अभी बाकी है। हालांकि कार्य को दूर्त गति से किया जा रहा है। अब तक पूर्ण किए गए सभी कार्यों का बारीकी से जाएगा लिया गया है। तो जहां भी कार्यों में कुछ कमी दिखाई है उन तमाम कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तैयार करने का निर्देश दिया गया है। बताना मुनासीब होगा कि पंचायत सरकार भवन को नीरपुर पंचायत को सोपे जाने के बाद एक दर्जन से अधिक कार्यों का निष्पादन यहां किया जाना है। हालांकि पहले दौर में अभी पंचायत तक जहां-जहां भी पंचायत सरकार भवन कार्यरत है वहां फिलहाल पंचायत के कार्यों के लिए लाभुकों से आवेदन संग्रह कर प्रखंड कार्यालय पहुंचा जाता है।