नजरिया न्यूज़, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया ।
अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के अधीनस्थ स्वास्थ्य उप केन्द्र के चंदरही अंतर्गत पड़ने वाले आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 376 चंदरही मुसहरी में मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत सघन इम्यूनाइजेशन शुभारंभ किया गया। मिशन इंद्रधनुष के तहत अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के पड़ने वाले क्षेत्र के उन बच्चों को ढूंढ कर चिन्हित किया जा रहा है जिनका एमसीपी कार्ड नहीं बना है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य रूप से मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत सघन इम्यूनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य 5 वर्ष से कम उम्र के छूटे हुए ऐसे सभी बच्चे जिनको किसी कारण वर्ष टीका नहीं लगा है वैसे सभी बच्चों को टीकाकरण कर प्रतिरक्षित करना है। साथ ही उन बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी खिलाना है। इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को इन 6 दिनों के अंदर एससीपी कार्ड से वंचित क्षेत्र के सभी बच्चों को चिन्हित कर उपरोक्त कार्यो को करने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्य को लेकर जहां सुबह अनुमंडल अस्पताद के प्रभारी उपाधीक्षक एवं प्रबंध समिति के द्वारा कार्यों के संबंध में ब्रीफ बैठक की जा रही है, वहीं शाम में कार्य की प्रगति रिपोर्ट भी ली जा रही है। उद्घाटन के मौके पर अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार, प्रखंड समुदायिक प्रबंधक विनोद कुमार जायसवाल, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी केंद्र की सहायता सेविका मौजूद थी।