नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा/ पूर्णिया ।
राजकीय सम्मान समारोह कार्यक्रम की सूची प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री सह वित्त एवं वाणिज्य कर तथा संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी शामिल होंगे। कार्यक्रम में धमदाहा विधायक का खड़ उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के अलावा जिला पदाधिकारी पूर्णिया कुंदन कुमार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7:00 बजे प्रभात फेरी से किया जाएगा तो वही 9: 45 बजे शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण, 9:50 बजे झंडोत्तोलन, 9:55 बजे वृक्षारोपण, 10:00 बजे झांकी स्टॉल का निरीक्षण, 10:15 बजे सर्व धर्म सभा/ शाहिद के परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित करना। संध्या 5:00 बजे शहीद स्थल से धमदाहा थाना तक सड़क के दोनों किनारे दीप प्रज्वलन एवं संध्या 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध कलाकार पार्षद गायक शब्बीर कुमार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। मुख्य समारोह स्थल पर स्वाधीनता संग्राम से जुड़े विषयों पर झांकी की कुल पांच स्टाल लगाई जाएंगी। मुख्य एवं अन्य तिथियां के आने पर स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की जाएगी उसके उपरांत मुख्य कार्यक्रम राजकीय स्वतंत्रता सेनानी सम्मान कार्य समारोह को आरंभ किया जाएगा।