नजरिया न्यूज़ पूर्णिया (विकास प्रकाश)। पूर्णिया में कल यानी 09 सितंबर को जिला न्यायालय परिसर में लगने जा रहा राष्ट्रीय लोक अदालत.सुबह 9 बजे से लोक अदालत की कारवाई शुरू हो जाएगी.सबसे बड़ी बात पूर्णिया जिले में 9 सितंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पहली बार पटना हाईकोर्ट को दो माननीय न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह एवं इंस्पेक्टिंग जज माननीय पूर्णेन्दु जे सिंह शिरकत करेंगे। बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सीधे सुनवाई होती है और फैसला ऑन द स्पॉट हो जाता है.जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ती है. राष्ट्रीय लोक अदालत में लोगों के मन एक अलग तरह की खुशी और शुकुन देखने को मिलती है. राष्ट्रीय लोक अदालत में आने वाले लोगों ने बातचीत में बताया कि ऐसी अदालत से गरीब गुरबों का बहुत भला होता है.इस अदालत में हमलोगों को न कोई फीस और न किसी वकील की जरूरत पड़ती है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...