नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया । धमदाहा थाना क्षेत्र में राहगीरों से लूटने वाले अपराधियों की खैर नहीं होगी। थाना प्रशासन ने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण से लेकर लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं आम लोगों के साथ बैठक की। बैठक में जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं लोगों की समस्याओं को सुना वही सुनसान सड़कों पर लगातार हो रही लूट की घटना पर लगाम लगाने को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी सह धमदाहा थाना अध्यक्ष सीमा देवी ने ब्लूप्रिंट तैयार कि है जिसको लेकर तमाम लोगों के साथ बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के सुनसान सड़कों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा ताकि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके। साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों से स्मैक एवं शराब तस्करी के संबंध में गुप्त रूप से सूचना देने के लिए आग्रह किया। स्मैक तस्कर एवं शराब तस्कर के साथ-साथ पियक्कड़ों की सूचना लोग निर्भीक होकर थाना के मोबाइल नंबर दे सकते हैं। उनकी सूचना पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी तो उनके संबंध में किसी प्रकार की भी जानकारी कहीं से लीक नहीं होगी। साथ ही उन्होंने सड़कों पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्धों के संबंध में चर्चा कर उसकी सूची भी तैयार कर रही है। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार में छोटी से छोटी घटनाओं के संबंध में भी उन्हें जानकारी दी जाए तो जहां भी छिंतई या लूट के साथ-साथ दूसरे अपराधिक घटनाएं दूर से भी दिखे लोग अपने मोबाइल में उस घटना को कैद कर सकते हैं ताकि पुलिस उस घटना का तत्काल समाधान कर सके। थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सके इसके लिए क्षेत्र के आम लोगों को सहयोग करने एवं कैमरा लगाने के लिए कमेटी का गठन भी किया गया। बैठक में अवर नि�