नजरिया संवाद, संतोष यादव धमदाहा /पूर्णिया । विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस को अनुमंडल कार्यालय धमदाहा से अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना कार्यालय, शिक्षा विभाग एवं जीविका कि दीदीयों एवं स्कूली छात्राओं ने किशोरी बच्चियों महिलाओं में जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार की उपस्थिति में विश्व महामारी जागरूकता रैली में शामिल महिलाओं ने इस विषेश दिवस पर इसके प्रति सजग एव सचेत होकर समाज महिलाओं को इसके प्रति जागरूक करने को लेकर कई गगनभेदी नारे दिखाई। हाथों में जागरूकता को लेकर लिखे स्लोगन की तख्ती लिए स्कूल छात्राओं, बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधीनस्थ कार्य करने वाली सेविका, सहायिका एवं अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित मध्य विद्यालय धमदाहा हाट, मध्य विद्यालय धमदाहा अनुसूचित जाति एवं कन्या मध्य विद्यालय धमदाहा के शिक्षिकाओं ने महिलाओं को माहवारी के दौरान अपनाए जाने वाली सावधानियां एवं स्वच्छता को लेकर कई टिप्स दी। रैली में भाग ले रही महिला एवं स्कूली छात्राओं ने महावारी के दौरान झिझक को दूर भगाने एंव इस दौरान स्वच्छता अपनाने का संदेश देने के लिए अपने अपने हाथों लाल टीका लगा लगा कर भ्रमण की। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस को लेकर निकाली गई अनुमंडल कार्यालय से शहीद स्मारक के रास्ते मुख्य चौराहा से नेहरू चौक होकर पुनः अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर समाप्त किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारी कमलकांत के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...