विकास प्रकाश नजरिया न्यूज़ पूर्णिया। पारा मेडिकल के छात्रों ने कहा की 2021 सत्र में नामांकन हुआ था। 2 साल बीत जाने के बाद भी पढ़ाई से संबंधित सिलेबस, एग्जाम, रजिस्ट्रेशन, लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल सहित सरकार के द्वारा दी जाने वाली 1500 रुपए मासिक भत्ता भी नहीं मिला।
जीएमसीएच पारा मेडिकल के सैकड़ों छात्रों ने सड़क पर उतरकर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन कर रहे छात्र और छात्राओं ने बताया कि हम लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है। इस पर अस्पताल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। क्लास प्रोपर ढ़ंग से नहीं हो रहा। 2021 में हम लोगों का एडमिशन हुआ था।अब तक फॉर्म नहीं भरा गया है।
न तो यहां लाइब्रेरी है और नहीं शिक्षक की व्यवस्था है। मात्र एक क्लास होता है. ऐसे में 120 छात्रों के भविष्य पर सवाल खड़ा है। हमसभी जिलाधिकारी के पास जाकर अपने भविष्य को बचाने की गुहार लगाएंगे। बात दें की राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया के पारा मेडिकल के छात्रों ने अस्पताल से लेकर समाहरणालय पर आक्रोश मार्च निकाला।