पूर्णिया- साइवर ठगी के मामले में अब तक सफेदपोश पुलिस गिरफ्त से बाहर

नजरिया न्यूज़ धमदाहा/ पूर्णिया। साइवर ठगी के आरोप में अनुमंडल मुख्यालय के दो लोगों को गिरफ्तार करने के बाद भी धमदाहा पुलिस के पहुंच से अब तक इस मामले के अन्य सातिर दूर है। हालांकि एक पखवारे पूर्व अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा से पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपी आर्यन कुमार उर्फ बजरंगी तथा विट्टू मेहता को गिरफ्तार किया था उस वक्त पुलिस ने इस मामले में कई अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी। साथ ही पुलिस का कहना था कि इस मामले में साइबर ठग गेमिंग ऐप के माध्यम से ठगी के पैसे को बाजार में लगा रहा है। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार आर्यन कुमार एवं बिट्टू मेहता के मोबाइल प्राप्त डाटा के आलोक ने कहा कि अनुमंडल मुख्यालय में कई अन्य लोग भी इस के मामले में रुपए को इधर-उधर करने में बड़े पैमाने पर लगे हुए हैं। इसको लेकर थाना पुलिस ने संदिग्ध को पूछताछ के लिए थाना भी लाया था परंतु एक पखवारे से अधिक समय होने के बाद अब तक एक भी सातिर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। बताना मुनासिब होगा कि धमदाहा थाना में साइबर ठगी करने को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिस में एक प्राथमिकी पूनम देवी के द्वारा कराई गई है पूनम देवी ने अपने आवेदन में लिखा है धमदाहा नेहरू चौक के आर्यन कुमार एवं विट्टू मेहता ने झूठ बोलकर उनका आधार एवं पैन कार्ड लिया तथा उनके समक्ष जियो का सिम निकाला एवं बैंक बुलाकर खाता खुलवा लिया। बाद में बजरंगी ने ना सिम कार्ड और ना ही एटीएम सुपुर्द किया। जबकि कुछ दिनों बाद बैंक द्वारा लोन के लिए जाने की बात कहने पर जब पुछा तो पहले आर्यन कुमार उर्फ बजरंगी तथा बिट्टू मेहता ने वापस करने की बात कही परंतु ना तो सिम कार्ड वापस किया और ना ही एटीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *