




आर0के0 बारसोई
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा की स्थिति राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा सही परीचर्चा में लोगों ने भाग लिया। तथा राजद के कई अधिकारियों ने शिरकत की योजना भी बनाई। जिसमें धमादाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव, कटिहार निवासी सह पूर्व मंत्री रामप्रकाश महतो, अन्य लोग परीचर्चा का हिस्सा बने। इस संबंध में श्री महतो ने कहा कि आज के समय में भारत देश पर और देश के संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। सत्ताधारी दल देश के संविधान को मिटा कर अपना मनमानी करना चाहते हैं। ग़रीबों और ग़रीबों को किसी भी प्रकार का अधिकार और लाभ देने की मंशा नहीं है। वे लोग देश के सभी धरोहरों को बेच रहे हैं। और उसके निजी करण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में दो बेचने वाले हैं अमित शाह और नरेंद्र मोदी और दो खरीदने वाले हैं अडानी और अंबानी चारों मिलकर देश को खोखला कर रहे हैं। और संविधान को समाप्त करने की साजिश में हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी हम लोगों को जाग जाना होगा और आने वाले समय में ऐसे जातिवाद फैलाने वाले पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देना होगा। वहीं पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि भाजपा के पास कोई मामी ही नहीं है, यह लोग जनहित की बातें नहीं करते लोगों को जिन योजनाओं से लाभ मिलेगा ऐसी योजना की कल्पना, संरचना और सोच कुछ भी इन लोगों के पास नहीं है। ये लोग सिर्फ हिंदू मुस्लिम की भावना को उजागर करके वोट लेकर हम पर अपनी वाणी थोपने और हम पर राज करने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे विचारकों को गद्दी से शिकायत फेंकना होगा। इसके लिए हमें काम करने की आवश्यकता है। वहीं इस मौके पर सभा के अध्यक्ष दिलीप राय, पूर्व विधायक मोहम्मद सिद्दीक, महेश भगत, राजेंद्र यादव, खतीश चंद्र राय, विष्णु अग्रवाल, कारण हुसैन, मुनेसर आलम। युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष। मोहम्मद मिन्हाज, नईमुल हक, राजू मंडल, रिजाउल बारी, मोहम्मद मोटरसाइकिल, डॉक्टर मुनेश्वर, मंजू देवी, मानवरा खातून, आसमत आरा, जाकिर हुसैन, मोहम्मद हारून, आदि प्रमुख व्यक्ति के रूप में उपस्थित रहे।