नजरिया न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट अररिया। प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ अररिया के पत्रकार मृगेंद्र मनी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है उन्होंने एक आवेदन देकर अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह से न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने आवेदन में लिखा है कि मैं मृगेंद्र मणि सिंह पिता श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह, ग्राम डाढ़ापीपर, थाना कुआड़ी(कुर्साकांटा) अररिया का निवासी हूं। महाशय दिनांक 10 सितंबर समय 5.42 मिनट संध्या मैं अपनी पत्नी, बेटा व मित्रों के साथ पैदल कांवर लेकर देवघर यात्रा पर जा रहा था, इसी दौरान बेरगाछी ओपी क्षेत्र निवासी पप्पू पासवान ने मोबाइल नंबर 6200311278 से मेरे मोबाइल नंबर 9470258895 से फोन से संपर्क किया लेकिन मैं कांवर लेकर चलने के कारण मोबाइल रिशिव नहीं कर पाया। मैं जब 5.43 मिनट संध्या रुक कर पप्पू पासवान के नंबर पर कॉल कर बात किया तो उधर से अपने आपको पप्पू पासवान बता कर उसने मुझे धमकी भरे शब्दों में कहा कि प्रभात खबर अखबार को सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कितने में खरीदा है, उससे 10 हजार रुपये अधिक देकर मैं बोली लगाऊंगा। इसके बाद मैंने जब पूछा कि आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं तो उसने कहा आप कुर्साकांटा जाते हैं मुझे पता है, आपको रामपुर से टपने नहीं दूंगा, आपकी हत्या कर सकता हूं, आप पप्पू पासवान को नहीं जानते हैं। प्रदीप कुमार सिंह सांसद चोर है, चोर की खबरें छपेंगी. इसके बाद मैंने पूछा ऐसी कौन सी खबर छपी है जरा बताइए, इतना सुनते हीं वह उधर से गर्दन काट कर चढ़ाने की बात कहने लगा।
फाइल फोटो : पीड़ित मृगेंद्र मनी ब्यूरो प्रभात खबर अररिया
लगभग 11 मिनट के बात -चीत में उन्होंने कई आपत्तिजनक बातें कहीं हैं, जिसका जिक्र में शर्म से नहीं कर पा रहा हूं।
महाशय अभी फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पप्पू पासवान के फेसबुक पेज से अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह का नाम लेते हुए प्रभात खबर अखबार को खरीद लेने संबंधित पोस्ट डाला गया है, जो साक्ष्य व तथ्यहीन है। मैं प्रभात खबर अखबार का अररिया जिले का चीफ ब्यूरो हूं व कंपनी का कर्मी हूं. पत्रकार को जान मारने की धमकी देने के साथ अखबार की स्वतंत्रता पर भी हमला किया गया है। ऐसे निष्पक्ष पत्रकारिता पर भी आघात है। हाल हीं में रानीगंज निवासी स्व विमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या के बाद वैसे भी पत्रकारों के परिजन सहमे हुए हैं। ऐसे में पप्पू पासवान द्वारा फोन पर मुझे जान से मारने की धमकी के बाद परिजन सदमे़ं में है़।
मैं तीर्थ यात्रा के कारण बाहर हूं, इसलिए WhatsApp के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा रहा हूं, उक्त दोषी व्यक्ति के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई का अनुरोध करता हूं आवेदन प्राप्त होते ही अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अररिया बेरागाछी ओपी थाना अध्यक्ष को इसकी सूचना दी और जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का दिया आदेश वहीं बेरागाछी थाना प्रभारी मनीष कुमार अपने दल बल के साथ छापेमारी कर पप्पू पासवान को अररिया के जीरो माइल से गिरफ्तार कर न्यायिक अभी रक्षा में भेज दिया है।