नजरिया न्यूज़ फारबिसगंज /अररिया।
दिनांक 7 मई 2023को राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन पटना में किया जा रहा है जिसमें भाग लेने के लिए जीवनदीप एकेडमी स्कूल मटियारी फॉरबिसगंज के 2 कराटे खिलाड़ियों का चयन किया गया है रेन्शी शमसाद अंसारी के नेतृत्व में चयनित खिलाड़ियों का दल 6 जून 2023 को पूरे जोश के साथ पटना रवाना होगी जो 7 मई को आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेगी
जीवनदीप एकेडमी स्कूल मटियारी चयनित किए गए खिलाड़ी में दीपचंद्रण कुमार हैं।
फोटो कैप्शन- खिलाड़ियों के जत्थे को विदा करते प्रधानाध्यापक
वहीं जीवनदीप एकेडमी स्कूल मटियारी के प्रधानाध्यापक कर्नल कुमार दास, कराटे एसोसिएशन के रेन्शी शमसाद अंसारी ,एवं सेंसेई मेराज, सेंसई आदित्य ने बधाई देते हुए कहा कि मुझे पूरी उमीद है कि इस प्रतियोगिता में फॉरबिसगंज के सभी कराटे खिलाड़ियों सफल होकर आयेंगे और अपने जिला का नाम रौशन करेंगें।
साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकागण – रिंकु दत्ता, अभिषेक झा, लीलावती मैडम, निशा मैडम, सुबोध कुमार झा, गौरव कुमार, सुनील कुमार, विश्वजीत कुमार, खुशबू कुमारी, तृप्ति कुमारी, लोकेश कुमार, सुमन झा,
ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं एवं जीत होने की आशीर्वाद दिए।