नजरिया न्यूज़ टीम मोतिहारी। मोतिहारीं पुलिस ने फुलवारी शरीफ कांड में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) का वाइस प्रेसिडेंट रेयाज मारूफ को गिरफ्तार करने से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
बताया जाता है कि गिरफ्तार रेयाज मारूफ की तालाश NIA के द्वारा पिछले कई महीने से की जा रही थी । जानकारी अनुसार उसकी गिरफ्तारी के लिए पूर्व में कई बार NIA और ATS एजेंसियों के द्वारा लगातार छापेमारी की गई, इसके बावजूद हर बार वह चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो जाता।
बताया जा रहा है कि मोतिहारी एसपी को इस बार पोख्ता जानकारी मिली थी इसके आधार पर पुलिस ने चकिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित मछली बाजार से करीब 10 बजे फुलवारी शरीफ कांड में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का वाइस प्रेसिडेंट रेयाज मारूफ को गिरफ्तार कर लिया गया।
बताया जाता है कि फुलवारी शरीफ कांड में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) का वाइस प्रेसिडेंट रेयाज मारूफ मोतिहारी किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह बाहर से आया था इसी बीच पुलिस ने उसे धर दबोचा ।
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार रेयाज मारूफ चकिया थाना क्षेत्र के कुआवा गांव का रहने वाला है और पूर्व में किसी बेकरी का काम करता था इसके बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI ) से जुड़ा। इस संगठन में रेयाज मारूफ को वाइस प्रेसिडेंट का पद मिला।
यह बात पूछताछ के बाद एसपी ने मीडिया को बतायी ।
बताया जाता है कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे चकिया गांधी मैदान में पीएफआई सदस्यों को रेयाज मारूफ के द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही थी। पुलिस की मानें तो रेयाज मारूफ की संलिप्तता फुलवारी सरीफ कांड में भी पाई गई थी। इसके बाद से रेयाज मारूफ की गिरफ्तारी के लिए लगातार NIA और ATS एजेंसियों की टीम के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसके बावजूद रेयाज मारूफ छापेमारी से बचकर हर बार फरार हो जाता।
इस बार पोख्ता जानकारी के मुताबिक मोतिहारीं पुलिस को रेयाज मारूफ को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई।
फुलवारी शरीफ कांड में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया का राज्य वाइस प्रेसिडेंट मारूफ गिरफ्तारी के सम्बन्ध में मोतिहारीं एसपी कान्तेश मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि PFI संगठन के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे रेयाज मारूफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। रेयाज मारूफ से पिपरा थाने में पूछताछ की जा रही है।
एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया कि NIA थाना में एक केस और बलराज थाना में भी एक केस दर्ज है।
इसके अलावा NIA और ATS एजेंसियों को PFI संगठन के वाइस प्रेसिडेंट के रूप में कार्य कर रहे रेयाज मारूफ की गिरफ्तारी की सूचना दी जा चुकी है और अब इन दोनों एजेंसियों के द्वारा भी पूछताछ की जाएगी।
विज्ञापन : प्राइम हॉल विवाह भवन,
* प्राइम हॉल में गाड़ी पार्किंग की उचित व्यवस्था है।