आर०के० बारसोई
राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय के सभी विभाग के ऑफिस के साथ साथ बाल विकास केंद्र में पदाधिकारी और कर्मियों की हाजिरी के लिए आधुनिक प्रकार की बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन लगाई गई है। जिसमें अंगूठा लगाकर हाजिरी बनाई जाती है। इतना ही नहीं अंगूठा लगाने के समय टाइम भी दिखाता है। और चेहरे की फोटो भी मशीन खींच लेती है। इतनी आधुनिक सुविधा होने के बावजूद भी पदाधिकारी गफलत करते हैं। और हफ्तों कार्यालय नहीं आते। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरे महीने में सिर्फ 4 या 5 दिन के लिए सीडीपीओ अपने कार्यालय में आती है। और वसूली करके मोटी रकम घर लेकर जाती है फिर अगले महीने आती है। जबकि विभाग के तरफ से आधुनिक तकनीक वाला मशीन लगा दिया गया है। परंतु उक्त मशीन का कोई डर या खौफ बारसोई के पदाधिकारी को नहीं है। इस संबंध में सूत्र बताते हैं कि जिला के संबंधित पदाधिकारी की मिलीभगत से सब कुछ मैनेज हो जाता है। वहीं शनिवार 27 मई को दिन के डेढ़ बजे सीडीपीओ के कार्यालय में ताला लटका हुआ दिखाई दिया। इस संबंध में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि हम लोग कई बार सीडीपीओ अनिता कुमारी के कार्यालय से घूम कर घर बेरंग चले गए हैं। वे अक्सर कार्यालय से गायब रहतीं हैं। गांव में लोगों को किसी प्रकार की शिकायत रहने से भी उसकी सुनवाई नहीं हो पाती है। क्योंकि पदाधिकारी कार्यालय में नहीं रहते हैं। हम लोग शिकायतकर्ता ग्रामीणों के साथ ही कार्यालय पहुंचे परंतु मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं इस संबंध में जदयू नेता रोशन अग्रवाल ने भी माना है कि सीडीपीओ अनिता कुमारी के कार्यालय में अक्सर ताला लटका रहता है। वह बारसोई में बहुत कम दिखाई देती है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। अगर मशीन में हाजिरी नहीं बनती है तो उक्त पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पदाधिकारी से अनुशंसा की जाएगी।