- बारसोई के गुरुजी का बहुत बुरा हाल, बच्चों को पढ़ाने के बजाय मौज-मस्ती करने में बिताते हैं समय।
बारसोई क्षेत्र के अधिकतर शिक्षकों का समय विद्यालय के बजाय इधर उधर घूमते फिरते मौज मस्ती करते बितता है। ये लोग स्कूल में बहुत कम नजर आते हैं । बैंक, प्रखंड कार्यालय आदि में चक्करदार देखे जाते हैं। वहीं 1 दिन पहले फेसबुक में कोलकाता में आईपीएल मैच देखने का फोटो जारी करके समाज में एक गलत संदेश देने का कार्य भी उसी शिक्षक ने ज्ञात हो कि उक्त मामला अबाबादपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बोजबाड़ी के शिक्षक मोहम्मद गुलम्बर का है। स्थानीय छात्र-छात्राएं, और अभिभावकों का कहना है कि उक्त गुरुजी अक्सर स्कूल से नदारद रहते हैं। और फेसबुक के जरिए इस तरह के संदेश फैला रहे हैं जिससे बच्चों की सोच पर प्रतिकूल असर हुआ बच्चे यही सोचेंगे कि आईपीएल अच्छा मैच है जो कि बहुत ही मजेदार होगा। जब शिक्षक मैच देखते हैं तो निश्चित रूप से यह अच्छा है। हम लोग भी क्रिकेट मैच स्टेडियम में जाकर जरूर देखेंगे हैं।वहीं इस संबंध में पंसस सम्स तबरेज का कहना है कि शिक्षक स्कूल छोड़ दें लापता रहते हैं। और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, यह काफी आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

। वहीं पूछे जाने पर उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सोमवार को शिक्षक मोहम्मद गोलंबर स्कूल नहीं आए हैं। लगता है कि मैच देखने के कारण स्कूल नहीं पहुंचे। ज्ञात हो कि शिक्षकों के मैच देखने वाला फोटो बारसोई से क्षेत्र में वायरल हो चुका है।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि मामले को लेकर उक्त शिक्षकों को कारण बताएं नोटिस जारी किया जाएगा।