नजरिया न्यूज़ बारसोई। बुधवार को बारसोई अनुमंडल पत्रकार संघ के सदस्यों ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित शहीद शुभम सिंह चौराहा से अनुमंडल कार्यालय तक प्रतिरोध मार्च निकालकर बिहार सरकार के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया ज्ञात होगी अररिया रानीगंज के दिवंगत पत्रकार विमल कुमार यादव को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने उसके घर के मुख्य दरवाजे पर गोली मार दी थी।
वहीं इतनी बड़ी घटना के बाद भी सरकार की ओर से किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं होने से पत्रकार जगत में सरकार के प्रति रोष है। क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार आर्थिक रूप से काफी कमजोर होते हैं। उन्हें वित्त सहायता की काफी आवश्यकता होती है। ऐसे में विमल कुमार यादव के आश्रितों को आर्थिक सहायता नहीं मिलने तथा परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी नहीं दिए जाने से उनके साथ अन्याय होगा। बता दे की बारसोई के पत्रकारों ने स्वर्गीय विमल कुमार यादव के आश्रित परिजनों को 50 लख रुपए मुआवजा देने। परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी के साथ-साथ गोली चलाने वाले अपराधियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। वहीं प्रतिरोध मार्च के दौरान अनुमंडल के चारों प्रखंड के दर्जनों पत्रकार ने सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए रैली निकाली इस दौरान पत्रकारों ने “पत्रकार की सुरक्षा की गारंटी करनी होगी,पत्रकार के दिनदहाड़े हत्या पर सरकार मौन क्यों जवाब दो जवाब दो, विमल कुमार के आश्रितों को न्याय देना होगा इत्यादि नारों के साथ सारा वातावरण गूंजायमान हो गया। वही अंत में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे को मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए मांग पत्र को सोपा गया वहीं अवसर पर पत्रकार मुदस्सीर नजर, विनोद कुमार राय, संतोष भगत, नौशाद अंसारी, विजय भारती, भास्कर भारती, राजकुमार साह, तुषार सांडिल्य, जयराम यादव, राजकिशोर यादव, मनोरंजन साह, बैद्यनाथ राय, मो मिनारूल, जमील अख्तर, अनुज कुमार, इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...