– केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
-आतंकी हमले का अलर्ट जाम
नजरिया न्यूज़ पटना। बिहार में पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन 13 मई को हुआ है। पटना एयरपोर्ट पर भक्तों के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। नौबतपुर में बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा निर्धारित हनुमंत कथा स्थल को कवर करने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं।बिहार एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडिया को आश्वासन दिया कि निर्धारित यात्रा के दौरान शांति सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय हर तरह से सजग है।
दरअसल, पटना जिला प्रशासन ने बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है। पटना जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जो लेटर जारी किया गया है, उसमें आशंका जताई गई है कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के दौरान आतंकी संगठन आईईडी ब्लास्ट कर सकते हैं। कार्यक्रम में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम करने का निर्देश जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी किया गया है। बता दें कि बाबा बागेश्वर पटना में 13 मई से लेकर 17 मई तक रुकने वाले हैं।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री पटना के नौबतपुर स्थित का तरेत पाली मठ पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनकी तरफ से हनुमंत कथा का संबोधन होगा, साथ ही साथ 15 मई को धीरेंद्र शास्त्री दिव्य दरबार भी लगाने वाले हैं। इसे देखते हुए प्रशासन अभी से चौकस है। बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम में लाखों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। पटना जिला प्रशासन ने इस आयोजन को संवेदनशील मानते हुए पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती के निर्देश जारी किए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी किए गए लेटर में विशेष शाखा के पुलिस अधीक्षक (जी) की तरफ से दिए गए इनपुट का जिक्र करते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है।
लेटर में पटना के गांधी मैदान में हुंकार रैली के दौरान हुए ब्लास्ट की घटना का भी जिक्र है। 27 अक्टूबर 2013 को पटना के गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान ब्लास्ट की घटना हुई थी। आगे कहा गया है कि इस आईईडी ब्लास्ट का जिक्र बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम की संवेदनशीलता को देखते हुए किया गया है, साथ ही साथ साल 2015 में पटना के अगमकुंआ और रामकृष्णानगर दो अलग-अलग इलाकों में हुई ब्लास्ट की घटना का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि ऐसे महत्वपूर्ण अवसर पर उग्रवादी या आतंकवादी संगठन अपनी विध्वंसक नीति के तहत जान-माल की क्षति पहुंचाने के लिए आईईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं। असामाजिक तत्वों की तरफ से अप्रिय घटना को अंजाम देने प्रयास किया जा सकता है।
बाबा बागेश्वर पंडित के धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने के ठीक पहले अलर्ट वाला लेटर सामने आया है।तेज प्रताप कर रहे कार्यक्रम का विरोध
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही ऐलान किया था कि वह बाबा बागेश्वर धाम को पटना एयरपोर्ट पर घेरेंगे। उन्होंने कहा था कि बाबा बागेश्वर अगर बिहार में हिंदुत्व का एजेंडा चलाने आ रहे हैं तो इसका विरोध होगा। इसके लिए वह अपने DSS संगठन के लोगों को ट्रेनिंग दे दे रहे हैं। बाबा धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को पटना पहुंच कर गांधी मैदान स्थित एक होटल जाएंगे जहां उनके ठहरने का प्रबंध किया गया है। बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर सियासत गरमायी हुई है। सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जारी अलर्ट के बीच पटना में चप्पे-चप्पे पर आज पुलिसकर्मी तैनात दिखेंगे।पार्किंग की व्यवस्था
पार्किंग की व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के तीन पदाधिकारी, 15 जवान व एक रेगुलेशन टीम को लगाया गया है। ये वाहनों को पार्किंग में लगाने में आयोजकों के साथ रहेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पहुंचने के दौरान सड़कों पर भी ट्रैफिक पुलिस व पटना जिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है।
भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
अनुमान के तहत सड़क से लेकर कार्यक्रम स्थल तक करीब 70 से अधिक मजिस्ट्रेट व 524 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है। ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि पार्किंग व यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी व जवानों की तैनाती कर दी गयी है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
बाबा बागेश्वर के आगमन को लेकर हैंगर मध्य पश्चिमी, होल्डिंग एरिया का पूर्वी, मध्य, पश्चिमी भाग, मुख्य सडक से द्वार संख्या एक पश्चिमी गेट, द्वार दो मध्य गेट, द्वार संख्या तीन, चार, मठ, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आवासन स्थल पनाश होटल, हवाईअड्डा, एम्स गोलंबर, चिरौरा चौक, तरेत मोड़, पाली मोड़ आदि में मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों जवानों की तैनाती रहेगी।यहां तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट। इसी कड़ी में श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा राजनेताओं को कथा वाचन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। बाबा बागेश्वर की पटना आगमन को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है। लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।सीएम नीतीश, तेजस्वी यादव को भी निमंत्रण: श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन के सदस्य अरविंद ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल से मुलाकात हुई, निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि समय मिलने के साथ सूचित किया जाएगा, कथा वाचन में जरूर शामिल होंगे।वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सलाहकार नितेंद्र चौबे ने कहा कि लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, बिहार विधानसभा अध्यक्ष को भी निमंत्रण दिया गया है।
“महागठबंधन के साथ-साथ बीजेपी के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिनको भगवान में, बाबा बागेश्वर पर विश्वास होगा वह जरूर शामिल होंगे। बागेश्वर बाबा के सलाहकार नितेंद्र चौबे जी जायजा ले रहे है। राज्यपाल के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से भी मुलाकात हुई है। अरविंद ठाकुर, सदस्य, श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन
बिहार ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों से लोग यहां पर शामिल होंगे। बिहार आयोजन समिति की तरफ से जो तैयारी की गई है वह काफी अच्छी तैयारी है। जिला प्रशासन की भी तैयारी पूर्ण है। बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को तीर्थस्थल पर जाना है। पटना जंक्शन हनुमान मंदिर जाने का प्लान है लेकिन कल नही जाएंगे आने के बाद तय होगा।- नितेंद्र चौबे, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सलाहकार
खाने-पीने से लेकर लोगों को ठहराने की व्यवस्था के साथ-साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की गई है। 10 बेड की व्यवस्था है, यहां पर किसी को कोई परेशानी होगी तो वहां पर फर्स्ट ऐड किया जाएगा। कथावाचन स्थल के पास फायर बिग्रेड की गाड़ी भी रहेगी।”-राज शेखर, सदस्य, श्री बागेश्वर बिहार फाउंडेशन
बागेश्वर बाबा शनिवार को आ रहे हैं पटना: बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से होटल में विश्राम करेंगे और फिर तरेत पाली मठ जाएंगे और वहां पर पूजा अर्चना करेंगे। तरेत पाली मठ और आस-पास के इलाके की रौनक अभी से देखते ही बन रही है। कथा वाचन स्थल पहुंचने के लिए राजधानी पटना से पहुंचने के लिए लोगों को एम्स से नहर वाला रास्ते होते हुए कथा स्थल तक पहुंचना होगा। वहीं एम्स से लगभग 10 किलोमीटर दूरी पर एक पतली सड़क है, जहां से तरते पाली मठ जाने का रास्ता है. चार जगह पर पार्किंग की जगह दी गई है. 13 मई से 17 मई तक कथा वाचन होगा। 15 मई को दरबार लगेगा जिसमें लोगों का बाबा पर्चा निकालेंगे और 17 मई को विभूति वितरण होगा।