पटना बिहार रंजन राज की रिपोर्ट
बिहार में पांच दिनों के दौरे पर आये बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रिकोर्ड बना दिया। पूरे बिहार में पांच दिनों तक सिर्फ बाबा की ही चर्चा होती रही। ऐसा कहा जा रहा है कि बाबा बागेश्वर की हनुमंत कथा और दिव्य दरबार में कुल मिलाकर 25 लाख से ज्यादा लोग आये। इस बीच अब बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री और भाजपा सांसद मनोज तिवारी की मुश्किलें अब बढ़ गई।इन दोनों पर बिहार सरकार के पुलिस महकमे के तरफ से कड़ी कार्रवाई की गयी है। दोनों पर सीट बेल्ट नहीं लगाने का एक-एक हजार रुपए का चालान काटा गया है। आपको बता दें कि बिहार में बाबा के आगमन से बिहार सरकार को मिर्ची लगी है सभी नेताओं ने अलग-अलग बयान जारी किए हैं
किसी ने बाबा को जेल भेजने की बात कही तो किसी ने कहा यह कोई बाबा है लेकिन बाबा की पर्ची से बिहार सरकार को मिर्ची लगी है। वोट बैंक के चलते कई नेताओं ने बाबा के आमंत्रण को भी ठुकरा दिया।