भरगामा/अररिया। प्रखंड के कुशमौल पंचायत में अन्नप्राशन दिवस पर महिलाओ को साफ-सफाई व बच्चों को उपरी आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत कुशमौल में
बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए स्थान भवन के साथ-साथ छह माह पूरा होने पर पौष्टिक व अतिरिक्त ऊपरी आहार का दिया जाना जरूरी होता है। इसी उद्देश्य से मंगलवार को कुशमौल पंचायत में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 237 में अन्नप्राशन दिवस आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र में सेबिका, सहायिका ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के 6 माह के उम्र पार करने वाले बच्चों का अन्नप्राशन कराया। जिला जन स्वास्थ्य पदाधिकारी मिन्हाज शेख व पर्यवेक्षिका जर्फी प्रवीण ने बताया प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्राशन दिवस मनाया जाता है।

जिसमें जच्चा बच्चा को पोषण संबंधित विशेष जानकारी दी जाती है। जिला जन स्वास्थ्य पदाधिकारी मिन्हाज शेख ने बताया की आंगनवाड़ी केंद्रो में उत्साह के साथ अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। अन्नप्राशन के बारे में बताते हुए उन्होंने बताया कि बच्चों की 6 महीना पूरे होने पर स्तनपान कराने के साथ अतिरिक्त पौष्टिक को बिहार दिया जाना चाहिए इसे ध्यान में रखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका द्वारा 6 माह पुर्ण करने वाले बच्चों को मीठी खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया जाता है। इसके साथ ही अन्नप्राशन दिवस पर माता-पिता या परिजनों को सेविका बच्चों को दिए जाने वाले अतिरिक्त आहार की जानकारी देती है।
मौके पर आंगनबाड़ी सेविका विनीता कुमारी व ग्रामीण सहित दर्जनों महिलाए मौजुद थी।