भरगामा/अररिया। प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकान को किया सील व तत्कालिक प्रभाव से रद्द किया गया।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत धनेश्वरी पंचायत जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव अनुज्ञप्ति संख्या 24 बीएच/2016 को कालाबाजारी एवं भंडारण में कमी के कारण तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार नरपतगंज एमओ कुणाल कुमार, फारबिसगंज एमओ प्रवीणचंद यादव व फारबिसगंज बीसीओ अनिल कुमार के द्वारा 21.05.2023 को प्रदीप श्रीवास्तव धनेश्वरी के जविप्र के दुकान का सील खोला गया। जांच के क्रम में चावल 86.00 क्विंटल कम पाया गया था। हलांकि अनिमितता, कालाबाजारी व भंडारण में कमी को लेकर दुकान को 27.04.23 को हीं सील किया गया था। इसके उपरांत फारबिसगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने उन व्यक्ति धारी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से स्पष्टीकरण पूछा जिस पर संतोष पद जानकारी नहीं मिलने पर बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2014 की विभिन्न धाराओं वह पारित न्यायादेश एवं अनुज्ञप्ति के शर्तों का सरासर उल्लंघन के विरुद्ध विक्रेता के लाइसेंस को रद्द कर दिया। एवं सभी संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया है।